How To Study Math in Hindi | Learn Maths in Easy Ways | Maths Tricks

Learn Math In Hindi Language – गणित जिसे अंग्रेजी में Math के नाम से पुकारा जाता है, यह बहुत ही एक रोचक विषय है लेकिन इसमें कठिनाइयों का सामना करने के कारण कई लोगों को यह Math Subject बहुत उबाऊ सा विषय लगने लगता है। लेकिन यदि कोई इसे रुचि के साथ और मनोरंजन के तौर पर Math Ganit सीखें तो, वह Mathmatics को बहुत आसानी से समझ सकते हैं,

हम इस पेज “Basic Math In Hindi” के माध्यम से छोटी कक्षाओं से लेकर बड़ी कक्षाओं के छात्रों के लिए एक Ganit Ke Adhyay की लिस्ट शेयर की है, जिसमें Math Ka Total Syllabus मौजूद है। 

Definition Of Math In Hindi – Ganit Ki Paribhasha

गणित का मतलब होता है संख्याओं का अध्ययन करना, खोज करना और परिणाम तक पहुंचाना। सरल शब्दों में हम कह सकते हैं कि जब हम संख्याओं की मदद से किसी विषय में ज्ञान को प्राप्त करते हैं तो वह Ganit Gyan कहलाता है। 

गणित का हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है, हर जगह यह कहीं ना कहीं उपयोग होते रहते है जोड़, घटाव करना, गुना, भाग प्रतिशत दर निकलना। हमारे आसपास ऐसी स्थिति बनती रहती है जिसमें हमें यह अध्ययन करना होता है, इसलिए Math Ke Subject को अहम माना गया है। मैथ में चार बेसिक एलिमेंट होते है, जिसे मौलिक गणित कहते है।

Arithmetics – मौलिक गणित

  • जोड़ (+)
  • घटाव (-)
  • गुणा (x)
  • भाग (÷)

Ganit Math Exercise For Class 5, 6, 7, 8, 9, 10 – All Basic And Advance Math Practice 

गणित के सभी अध्यायों का अभ्यास करने के लिए आपको इसमें रुचि लेना बहुत जरूरी है तभी आप Math के सभी अध्यायों को पढ़ सकते हैं। यहां पर सभी कक्षाओं के लिए Basic To Advance Math Practice करवाई गयी है,

गणित के सभी अध्यायों का अभ्यास करके आप उसमें महारत हासिल कर सकते हैं। यहां आपको शुरू से लेकर जिसमें गुणा, भाग, जोड़, घटाव और इससे आगे के क्षेत्र जैसे की इंजीनियरिंग, चिकित्सा, साइंस जैसे क्षेत्र में भी बेसिक मैथ सीखाया गया है। 

List Of Math Subject Syllabus  – Total Ganit Adhyay

S. No.Chapter
1शुन्य
2अं
3गिनती
4रोमन संख्या में गिनती
5पहाड़ा
6जोड़ना
7घटाना
8गुणा
9भाग
10दशमलव
11इकाई-दहाई
12स्थानीयमान और जातीय मान
13विभाज्यता के नियम
141 से 100 तक के वर्ग
151 से 100 तक के घन
16BODMAS का नियम
17वर्गमूल
18घनमूल
19संख्या
20संख्या पद्धति
21प्राकृतिक संख्या
22सम संख्या
23विषम संख्या
24पूर्णांक संख्या
25पूर्ण संख्या
26भाज्य संख्या
27अभाज्य संख्या
28सह अभाज्य संख्या
29परिमेय संख्या
30अपरिमेय संख्या
31वास्तविक संख्या
32अवास्तविक संख्या
33आरोही क्रम और अवरोही क्रम
34अंश और हर
35अंकगणित
36सांख्यिकी योग्यता
37सरलीकरण
38भिन्न
39दशमलव भिन्न
40घातांक एवं करणी
41लघुत्तम समापवर्तक और महत्तम समापवर्तक
42द्विआधारी संख्या प्रणाली
43आसन्न मान
44लघुगणक
45औसत
46बट्टा
47प्रतिशत
48लाभ एवं हानि
49साधारण ब्याज
50चक्रवृद्धि ब्याज
51अनुपात एवं समानुपात
52शेयर और लाभांश
53क्षेत्रमिति
54त्रिभुज
55समबाहु त्रिभुज
56समद्विबाहु त्रिभुज
57विषमबाहु त्रिभुज
58न्यूनकोण त्रिभुज
59समकोण त्रिभुज
60अधिककोण त्रिभुज
61वृत्त
62वृत्त की परिधि
63वर्ग
64आयत
65चतुर्भुज
66समचतुर्भुज
67समान्तर चतुर्भुज
68समलंब चतुर्भुज
69आयतन
70घन
71घनाभ
72गोला
73शंकु
74बेलन
75शंकु का छिन्नक
76बहुभुज
77समय और कार्य
78समय, दूरी और चाल
79नल एवं हौज
80पाइप एवं टंकी
81दौड़ तथा खेल
82रेलगाड़ी
83नाव एवं धारा
84क्रमचय एवं संचय
85साझेदारी
86आयु संबंधी प्रश्न
87मिश्रण
88त्रिकोणमिति
89बीजगणतीय सर्वसमिका
90ऊंचाई एवं दूरी
91ज्यामिति
92बहुपद
93घड़ी
94कैलेंडर
95पाई चार्ट
96संख्या श्रेणी
97प्रायिकता
98गणितीय संक्रियाएँ
99तालिका
100ग्राफ
101गणित के समस्त अध्याय के फॉर्मूला

All Symbols in Mathematics Subject – Ganit Chinh Ke Naam

SymbolSymbol Name
not equal sign
=equals sign
<strict inequality
>strict inequality
[ ]brackets
( )parentheses
minus sign
+plus sign
×times sign
*asterisk
÷division sign / obelus

Math All Formula PDF Download Free – Math Exercise And Practice Worksheet 

गणित के सभी सवालों को हल करने के लिए कई जगह पर Ganit Ke Sutra जिन्हें अंग्रेजी में Math Formula कहते हैं, उनका उपयोग किया जाता है सवालो का हल करने के लिए Math Ke Formula का याद होना बहुत जरूरी है, तब आप उनको हल कर सकते हैं यहां पर सभी

Ganit Ke Formula की पीडीएफ दी गई है, जिसे आप डाउनलोड करके उन्हें याद कर सकते हैं और उनकी प्रेक्टिस करने के लिए Math Exercise Practice Worksheet को उपयोग कर सकते हैं। 

Conclusion : सभी को गणित विषय के बारे में ज्ञान होना जरूरी है, यह आपके जीवन को आसान करने उनको संरचना प्रदान करने में गणित बहुत महत्वपूर्ण होता है। यहां पर Math Subject Syllabus की टेबल बनाई गई है, जिसमे मैथ के सभी अध्याय के साथ बताया गया है। 

FAQs About Math Subject In Hindi 

Q1. मैथ का पूरा नाम क्या है ?

Ans : Math का पूरा नाम Mathmatics है, मैथ इसका शार्ट फॉर्म नाम है। 

Q2. गणित किसे कहते हैं ?

Ans : गणित एक ऐसी विद्या है जिससे संख्याओं का अध्ययन करना, गणना के आधार पर उनका हल निकालना होता है। 

Q3. गणित के मूल सिद्धांत कितने होते हैं ?

Ans : Ganit Subject के चार मूल सिद्धांत होते हैं – जोड़, घटाव, गुणा, भाग, यह बेसिक मैथ के नाम से भी जाने जाते है। 

Q4. गणित के कितने भाग होते हैं ?

Ans : गणित के दो भाग होते हैं – शुद्ध गणित और अनुप्रयुक्त गणित

Q5. मैथ सब्जेक्ट का नियम क्या होता है ?Ans : Math Subject का एक नियम होता है “BODMAS” जिसका मतलब होता है Bracket, Of, Division, Multiplication, Addition, And Subtraction.